एडीएम सिटी सीमा कविया व सीएमएचओ डाॅ. बलवंत मंडा ने एमडीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कविया ने अधीक्षक एमडीएम डाॅ. एमके आसेरी को अस्पताल में नियोनेटल आईसीयू प्रारंभ करवाने के लिए कहा। भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं संबंधी फीडबैक लिया। सीएमएचओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एमडीएमएच व उम्मेद अस्पताल में इस वर्ष से शिशु रोग विभाग में 10 की जगह 25 रेजीडेंट डॉक्टर की नियुक्ति होगी।
उम्मेद हाॅस्पिटल का अाैचक निरीक्षण कर बाेले कलेक्टर- स्थिति संतोषजनक नहीं