देश के आईआईएम और मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के हुए काॅमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट) में जोधपुर की सिमरन विजयवर्गीय ने 99.17 परसेंटाइल हासिल किए हैं। सिमरन के ओवरऑल स्केल्ड स्कोर 161.52 रहा। सिमरन इन दिनों जयपुर की एमएनआईटी से बीटैक कर रही हैं। इसी तरह शरद बंग ने 98.91 परसेंटाइल हासिल किए हैं। शरद सीए और आईसीडब्ल्यूए भी क्लियर कर चुके हैं। शरद ने आईसीडब्ल्यूए फाइनल में 5वीं रैंक हासिल की थी।
सिमरन विजयवर्गीय व शरद बंग।