जयपुर व अलवर के बाद जोधपुर में प्रदेश का तीसरा बड़ा कल्चरल (कन्वेंशन) सेंटर बनने जा रहा है। इसमें 1500 सीट की क्षमता होगी। प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में 12 से 15 बीघा जमीन चिह्नित की गई है। जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई है। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद टेक्निकल एज्युकेशन बोर्ड से इसका आवंटन कराया जाएगा। हालांकि पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन ने जमीन देने में फिलहाल असमर्थता जताई है। सेंट्रल के सहयोग से 30 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। जेडीए सचिव हरभान मीणा ने बताया कि नाले के पास जमीन देखी है। आवंटन के बाद आगे प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनेगा प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा कल्चरल सेंटर, 1500 सीट की क्षमता होगी