सपना ग्रुप द्वारा संस्कारित कार्यक्रम गोरबंध का आयोजन रातानाडा स्थित आर्य समाज भवन में किया गया। संयोजक नीलू परिहार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य समाज में महिलाओं में जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से किया गया। मुख्य अतिथि चंद्रकांता भाटी, रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष रामसिंह चाडी, जब्बरसिंह पाल, नाथूसिंह सिसोदिया, अजयसिंह चौहान, रविंद्र सिंह परिहार, उम्मेदसिंह, राजू सिंह थे। रामसिंह ने कहा कि शिक्षित बालिका दो घरों को रोशन करती है। आयोजन में नृत्य मेहंदी, रैंप वाॅक प्रतियोगिता हुई। नृत्य में धीरा बोराणा पहले, तेजस्वनी चौहान दूसरे और पूजा सांखला तीसरा स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में अभिलाषा, रैम्प वाॅक में तान्या ने पहला स्थान हासिल किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर मोनिका कारल, प्रेमकंवर भाटी, डिम्पल सांखला, सानू, सोनल, सीमा भाटी, डिम्पल भाटी, सुनीता चौहान, सुमन, रेखा, नीलम, मंजू, त्रिलोकसिंह, हुकमसिंह, जगमालसिंह, जगदीशसिंह, भूपेंद्रसिंह, हरिसिंह, दिलीप आदि उपस्थित थे।
डांस में धीरा, मेहंदी में अभिलाषा जीतीं