शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड राेड की डीपीअार का काम पूरा हाे गया है। इसमें एलिवेटेड राेड काे मंडोर कृषि मंडी तिराहा से आखलिया तिराहा की बजाय चौपासनी रोड या कायलाना रोड पर उतारना ज्यादा सुविधाजनक बताया गया है। इसका यह फायदा बताया गया है कि आखलिया तिराहे पर ट्रैफिक बिना रुके कायलाना या चौपासनी से जुड़ सकेगा। इसके साथ ही डीपीअार बनाने वाली फर्म ने नाै किमी लंबी एलिवेटेड रोड पर तीन जगह ट्रैफिक उतारने अाैर तीन जगह से ट्रैफिक चढ़ाने की सिफारिश राज्य सरकार से की है। फर्म ने सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।
हार्टलाइन का ट्रैफिक सुगम करने के लिए वर्ष 2012-13 में अशोक गहलोत के सीएम रहते तत्कालीन महापौर रामेश्वर दाधीच ने इस प्लान पर काम शुरू किया था। तब यह प्लान पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पर प्रस्तावित था। जुलाई 2019 में गहलोत ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बन अपना पहला बजट पेश किया तो उसमें एलिवेटेड रोड की डीपीआर बनाने की घोषणा की। संभावना है कि डीपीआर बनने के बाद शहर के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए बजट आवंटित कर सकती है।
शहर का अधिकतम ट्रैफिक इसी हार्टलाइन पर चलता है, प्लान जमीन पर उतरे तो यातायात होगा सुगम
इन 3 स्थानों पर एलिवेटेड रोड का ट्रैफिक उतारने का सुझाव
1. पावटा चौराहा
जयपुर मार्ग के ट्रैफिक सहित प्रस्तावित नया बस स्टैंड आैर कलेक्ट्रेट को जोड़ने के लिए पहला लेग कलेक्ट्रेट में उतारा जाएगा।
2. पुरी तिराहा
रेलवे स्टेशन जाने-आने वाले ट्रैफिक को जोड़ने के लिए दूसरा लेग पुरी तिराहा से स्टेशन की तरफ उतारा जाएगा।
3. पांचवीं रोड
तीसरा लेग पांचवीं रोड पर उतारा जाएगा। इससे 12वीं रोड, बासनी व पाल रोड जाने वाला ट्रैफिक सीधे इससे जुड़ सकेगा।
इन 3 जगह से एलिवेटेड पर चढ़ सकेगा ट्रैफिक
कलेक्ट्रेट जाने के लिए
महामंदिर
जोधपुर, सोमवार, 6 जनवरी, 2020
महावीर उद्यान से ऊपर
7 साल में यू बदलती रही एलिवेटेड रोड की तस्वीर
खेतसिंह चौराहा
भदवासिया
कृषि मंडी
2012-13 में जोधपुर नगर निगम ने पावटा से जालोरी गेट तक 2.50 किमी लंबी एलिवेटेड रोड की प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई थी।
नई सड़क
पुरी तिराहा
एमडीएम सर्किल
स्टेशन की ओर उतरेगी
12वीं रोड की चढ़ेगी
12वीं रोड की ओर
पांचवीं रोड
शनिश्चरजी का थान
ओलम्पिक तिराहा
जालोरी गेट
आखलिया सर्किल
प. विक्षोभ ने रोकी उत्तरी हवाएं, अधिकतम पारा 10 बढ़ 25.50 पहुंचा
वेदर रिपोर्टर. जोधपुर| देश के पश्चिमी व उत्तरी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश के बाद उत्तरी हवाओं का असर राजस्थान में कम हो गया है। इससे शहर का अधिकतम तापमान बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारे गिरने की भी संभावना बनेगी। वहीं कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। शहर में अधिकतम तापमान कम होने व न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। देश के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का काफी हद तक प्रवेश हो गया है। इस वजह से शहर में उत्तरी हवाएं चलना कुछ कम हुई। यही कारण है कि शहर का अधिकतम तापमान बढ़ गया। जोधपुर में अलसुबह तक उत्तरी हवाएं चल रही थी। इस कारण न्यूनतम तापमान करीब 1.3 डिग्री की गिरावट के साथ 9.1 पहुंच गया। लेकिन दिन में हवाएं चलना कम हो गई और धूप निकल आई। इससे शहर का अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 25.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान व जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर चुका है। इससे राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही शुरू होगी और यहां बूंदाबांदी, बौछारें, बारिश व ओले गिरने की भी संभावना बनेगी। पश्चिमी विक्षोभ से अगले कुछ दिन तक अधिकतम तापमान में कमी आने व न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना बनेगी।
बॉम्बे मोटर सर्किल
अधिकतम ट्रैफिक सुगम करने को एलिवेटेड राेड की लंबाई बढ़ाई, मंडोर मंडी से कायलाना या चौपासनी रोड तक बनेगी