जाेधपुर अाैर मुंबई के बीच श्रीमाली ब्राह्मण समाज क्रिकेट का फाइनल

हनुमानगढ़ क्लब जाेधपुर अाैर मुंबई के बीच श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर एवं हनुमानगढ़ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चल रही समाज की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जाेधपुर ने पाली काे हराया। अखिलेश व्यास काे मैन अाॅफ दी मैच चुना गया। दूसरे मैच में मंबई ने सूर्यनगरी टीम काे पराजित किया। विश्व दवे काे मैन अाॅफ दी मैच चुना गया। संयोजक नरेंद्र बाेहरा ने बताया कि फाइनल साेमवार काे खेला जाएगा। समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा ने बताया कि समापन समारोह में शहर विधायक मनीषा पंवार, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, हेमंत घोष, विशाल दवे अाैर उमेश ओझा अतिथि हाेंगे।