चार पंथ के आयोजन अलग पर समभाव एक ही

सूरसागर बड़ा रामद्वारा में परमहंस मोहनराम का वरसी उत्सव खेड़ापा आचार्य पुरुषोत्तमदास के सान्निध्य में मनाया गया। इस दौरान संत रामप्रसाद ने कहा कि परमात्मा की कृपा से ही मानव जीवन मिला है। इसे परमार्थ सेवा में लगाना चाहिए। जो गुरु की साधना करता है, वही नाम दीक्षा दे सकता है। शिष्य को गुरु के बताए मार्ग पर ही चलना चाहिए। इससे सहज ही कल्याण हो जाता है। संत डूंगरदास ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों का आदर करते हैं, वे भगवान को प्रिय लगते हैं। अगर हम भगवान को अपना मान लेंगे तो ही प्रेम होगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथ का अध्ययन और श्रवण कर हम अपनी जीवन की दिशा बदल सकते हैं। अगर हम सत्संग में जाते हैं तो हमारी जन्म सफल हो जाता है। सत्संग अमूल्य निधि है। इस दौरान ओमप्रकाश, महेश कारीवाला, मदनलाल गहलोत, अशोक पंवार, कैलाश जाजू आदि उपस्थित थे।

कम्युनिटी रिपोर्टर. जोधपुर | शहर में रविवार को जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के आयोजनों से धर्म के प्रवाह की अनुगूंज हुई, वहीं सर्वधर्म की राहें रोशन हुई। हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाला वरसी महोत्सव सूरसागर बड़ा रामद्वारा में हुआ। सिखों की संस्कृति गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारों में मुखर हुई। ईसाई समाज का प्रमुख त्योहार क्रिसमस को लेकर हुए स्नेह मिलन में कौमी एकता साकार हुई। मुस्लिम समाज के समारोह में 33 जोड़ों का निकाह हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में हुए इन चार अलग-अलग आयोजनों को भास्कर एक ही प्लेटफार्म पर लाया।

वरसी उत्सव

जो गुरु साधना करता है वही दीक्षा दे सकता है: रामप्रसाद

सूरसागर बड़ा रामद्वारा में आयोजन

सामूहिक निकाह

कौम अब्बासियान समाज के 33 जोड़े बने हमसफर

उदयमंदिर मदरसा में जुटे 15 हजार लोग

क़ौम अब्बासियान शेखावाटी-गोरावाटी जुमले पंच, जोधपुर की अाेर से सामूहिक विवाह समाराेह अायाेजित किया गया। काैम के सदर (अध्यक्ष) इस्लामुद्दीन गौरी ने बताया कि शहर काजी सय्यद वाहिद अली, सय्यद फरहान अली, बरकत अली एवं रोशन नूरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद इमरान मिस्बाही की सरपरस्ती में 27वें सामूहिक विवाह समारोह में 33 जोड़ों का निकाह उदयमंदिर स्थित मदरसा रोशन इस्लामिया में करवाया गया। सचिव फिरोज खान अब्बासी ने बताया कि मकराना, जसवंतपुरा, जालोर एवं जोधपुर के विभिन्न क्षेत्राें से बारातें अाईं। जोड़ों का कौम के 15 हजार लोगों की मौजूदगी में आशीर्वाद समारोह और दावत का आयोजन हुआ। इस मौके पर जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, इमामुद्दीन भाटी, शहाबुद्दीन, मयंक देवड़ा, आजम जोधपुरी, डाॅ. अजय सिंह परिहार, गुलाम नबी, मकराना के इमामुद्दीन चाैहान, उस्मान कुरैशी अाैर अन्य लाेगाें ने दूल्हा-दुल्हन को दुआएं दीं।

शहीदी पर्व

कीर्तन व गुरुवाणी से गुरु तेग बहादुर को किया याद

सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारे में सेवा का सम्मान

जोधपुर | गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व रविवार को मनाया गया। सिख, पंजाबी और सिंधी संगत ने इसमें भाग लिया। इस मौके पर सतविंदर सिंह ने गुरुवाणी प्रस्तुत की। भाई शुभम मंगला ने गुरु तेग बहादुर के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने गुरु से संबंधित कविताएं भी सुनाई। सिंधी कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा में सत्संग हुआ। कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन जगदेवसिंह खालसा, वाइस चेयरमैन हरजीत सिंह भूटानी, संयोजक दर्शन सिंह लोटे, संयोजक कुलदीप सिंह सलूजा, संयोजक मनजीत सिंह छाबड़ा, जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव जितेंद्र सिंह बत्रा काे सम्मानित किया गया। संचालन अर्जुन सिंह ने किया। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। दशमेश सेवा दल से जगमोहन सिंह, परमिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह सलूजा, टिंकू छाबड़ा और सतपाल सहित और अन्य श्रद्धालुओं ने सहयोग किया।

प्रभु यीशु जन्मदिवस

मसीही समाज में दिखी कौमी एकता, यीशु जन्म साकार

एसएम चर्च में लोगों ने दिखाया उत्साह

प्रभु यीशु के जन्मदिन की तैयारियों की कड़ी में रविवार को तारघर स्थित समरवेल चर्च में सर्वधर्म कौमी एकता समारोह हुआ। विभिन्न धर्मों के लोगों का अभिनंदन कर उन्हें प्रभु यीशु के जीवन से लेकर पुनरुत्थान तक के बारे में कलाकारों द्वारा अभिनय व गायन के माध्यम से बताया गया। एसएम चर्च के सचिव डेनिस एलेक्जेंडर ने बताया कि समारोह में पासबान रेव्ह जितेंद्रनाथ व रेव्ह क्रूस लॉयल ने विभिन्न धर्मों के अनुयायियों का स्वागत किया। बच्चों ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े प्रसंगों को बताया। कलाकारों ने प्रभु यीशु के जन्मदिवस की झांकी का सुंदर चित्रण पेश किया। समारोह में यूथ फैलोशिप, चर्च वुमेन फैलोशिप सीवाईएफ एंड संडे स्कूल सहित मसीही समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रचार प्रभारी नवीन पॉल ने बताया कि समारोह में सर्वधर्म भोज का आयोजन एसएम चर्च में हुआ। समारोह में सचिन लॉयल, बबलू, मेकडाॅनाल्ड, अरनॉल्ड जैकब, अभिषेक गिर, पंकज, एनॉज, बी.लॉयल, नीलू भाई, आशीष जैकब, महेश, डेनिस सहित महिलाओं व युवाओं ने विशेष सहयोग दिया।