अबू सियर कब्स ने जीता कप

जाेधपुर पाेलाे सत्र के तहत रविवार काे अबू सियर कप प्रदर्शन मैच खेला गया, जिसमें अबू सियर कब्स ने अबू सियर कोल्ट्स टीम काे डेढ़ गाेल के अंतर से 6.5-6 गाेल से हरा दिया। पूर्व नरेश गज सिंह ने गेंद फैंक कर मैच शुरू करवाया अाैर बाद में पुरस्कार वितरण किया। अबू िसयर टीम की अाेर से पांच हैंडिकैप के ध्रुवपाल गाेदारा ने चार गाेल किए। उन्हाेंने तीसरे अाैर चाैथे चक्कर में दाे- दाे गाेल किए। दाे हैंडिकैप के कुलदीप सिंह ने पहले चक्कर में एक गाेल किया। उन्हें डेढ़ गाेल की शुरुअाती बढ़त दी गई थी, जाे निर्णायक साबित हुई। दूसरी तरफ अबू सियर कोल्ट्स टीम के पांच हैँडिकैप के अभिमन्यु पाठक ने पहले चक्कर में एक व चाैथे चक्कर में तीन गोल किये। विक्रमादित्यसिंह बरकाना ने दूसरे चक्कर में व जयवीरसिंह गोहिल ने चाैथे चक्कर में एक-एक गोल किया।

राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप के सेमीफाइनल अाज

सोमवार काे राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला मैच जाेधपुर सेंट्रल एकेडमी अाैर सहारा वारियर्स के बीच दाे बजे खेला जाएगा। जबकि अपरान्ह तीन बजे सुजान टीम अाैर पाेलाे फैक्ट्री चांदना टीम के बीच दूसरा मैच हाेगा।

अंडर-14 क्रिकेट टीम की ट्रायल आज

जोधपुर| जाेधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अाेर से अंडर-14 अायु वर्ग की जाेधपुर टीम की चयन ट्रायल साेमवार काे यहां वीरू क्रिकेट एकेडमी में सुबह नाै बजे शुरू होगी। एसाेसिएशन के अध्यक्ष राजवीरसिंह कच्छवाहा ने बताया कि चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियाेगिता में भाग लेगी। इच्छुक खिलाड़ी अपने दस्तावेजाें के साथ संपकर् करें।

मेघवाल समाज क्रिकेट के सेमीफाइनल तय

जोधपुर| 
राजबाग क्लब, लाखीणा वारियर्य, अाेसियां क्लब अाैर अाजाद क्लब ने समाज क्रिकेट प्रतियाेगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहले मैच में राजबाग क्लब ने 132 रन बनाए। विनोद ने 23 व नरेश ने 22 रन बनाए।जवाब में जैसलमेर वॉरियर्स 122 रन बना सका। हनी ने 47 रन बनाए। नरेश व विनोद ने दो-दो विकेट लिये। दूसरे मैच में लाखीणा वॉरियर्स जैसलमेर 161 रन बनाए। युवराज ने 55 रन बनाए। जवाब में मेघ क्लब ने 149 रन ही बना सका। प्रीतम ने 41 रन बनाए। तीसरा मैच में आजाद क्लब ने 210 रन बनाए। नरेश डांगी अाैर धवन ने 58-58 रन बनाए। जवाब में पाल सीनियर क्लब 88 रन बना सका।